India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिल्लू गैंग के दो शूटर्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस ने मुंडका में अमित लकड़ा की हत्या के मामले में वांछित इन अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की।

गोलीबारी के दौरान दोनों अपराधी घायल

बता दें कि, गोलीबारी के दौरान दोनों अपराधी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक का नाम अंकित और दूसरे का नाम खेला है। अमित लकड़ा की हत्या में अंकित ने गोली चलाई थी, जबकि खेला ने पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों अपराधी टिल्लू गैंग के सक्रिय सदस्य थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कुल छह राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Farmers Protest: दिल्ली कूच से पहले बॉर्डर पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

गोगी गैंग का सदस्य था मृतक अमित लकड़ा

मारे गए अमित लकड़ा की उम्र महज 22 साल थी और वह गोगी गैंग का सदस्य था। दो साल से गैंग में सक्रिय रहने के बाद, वह लूटपाट के एक मामले में जेल गया था और हाल ही में रिहा हुआ था। रिहाई के कुछ ही दिनों बाद, 9 नवंबर को, उसके घर के पास ही टिल्लू गैंग के शूटर्स ने छह राउंड गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।

राजधानी में बढ़ रहीं गैंगवार की घटनाएं

दिल्ली में हाल के महीनों में गैंगवार की घटनाओं में तेजी आई है। टिल्लू गैंग और लॉरेंस बिश्नोई जैसे गिरोहों ने हत्या, फिरौती और डर फैलाने के लिए गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ग्रेटर कैलाश, नांगलोई और रानी बाग जैसे इलाकों में ऐसे अपराधों की खबरें आई हैं। नवंबर में, गोगी गैंग ने 10 करोड़ की फिरौती की मांग करते हुए एक प्लाइवुड शोरूम को निशाना बनाया था। राजधानी में बढ़ते गैंगवार ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Prahlad Singh Patel: मंदिरों और मुक्तिधामों को अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान