India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में 4 दिसंबर को हुई 22 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लूट की रकम में से लगभग 20 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना उस समय सामने आई जब रवि कुमार शाह, जो ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कैश कलेक्शन का काम करते हैं, बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। रास्ते में तीन-चार युवकों ने उनका गला घोंटकर उनसे 22 लाख रुपये लूट लिए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रवि की गतिविधियों पर तीन दिनों तक नजर रखी थी। पकड़े गए आरोपियों में ऋतिक, नवल, आफताब, विकास और संजय सिसोदिया शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आफताब और विकास को रवि के कैश कलेक्शन और रूट की पूरी जानकारी थी। उन्होंने नवल और ऋतिक को इसकी सूचना दी, जिन्होंने संजय के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई।

Delhi Chain Snatchers: गोकुलपुरी में स्नैचिंग के आरोपी पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ के बाद एक देसी कट्टा बरामद

ट्रैक कर आरोपियों को धर दबोचा

पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों को ट्रैक किया और महज 6-7 घंटे में तीन आरोपियों को धर दबोचा। बाद में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। लूट में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पहले ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम कर चुके थे, जिससे उन्हें रवि के कैश कलेक्शन के पैटर्न की जानकारी थी। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस साजिश के अन्य पहलुओं का भी पता लगाया जा सके।

Delhi Crime: दिल्ली के प्रशांत विहार लूटकांड में पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार