India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने यूट्यूब कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहिद राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है और खुद को ‘राहुल शर्मा फ्रॉम यूट्यूब’ बताकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। वह पीड़ितों को धमकी देता था कि उनकी निजी वीडियो यूट्यूब पर डाल देगा, जिससे डरकर लोग उसे मोटी रकम दे देते थे।

ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपये

पीड़ित ने नवंबर 2022 में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ‘यूट्यूब कर्मचारी राहुल शर्मा’ का फोन आया और उसने धमकी दी कि उसके पास पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो है। अगर पैसे नहीं मिले तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। इस डर से पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में 3.61 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग जारी रही। आरोपी ने कई बार में 25 लाख रुपये और ऐंठ लिए।

तकनीकी जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शाहिद एक संगठित साइबर ठगी गैंग का हिस्सा है, जिसका संचालन संदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति कर रहा था। यह गैंग सेक्सटॉर्शन के मामलों में संलिप्त था और मासूम लोगों को निशाना बनाता था।

UP की राजनीति में ‘महाभारत’, सीएम योगी को कहा कंस, तो ब्रजेश पाठक ने विपक्षियों की लगा दी क्लास

हरियाणा से हुई गिरफ्तारी

साइबर सेल ने तकनीकी और जमीनी निगरानी के आधार पर शाहिद को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वासिम नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो माजिद के नेतृत्व वाले सेक्सटॉर्शन गैंग से जुड़ा था। इस गिरोह का नेटवर्क बड़े स्तर पर फैला हुआ था। शाहिद सिर्फ ‘राहुल शर्मा फ्रॉम यूट्यूब’ ही नहीं, बल्कि ‘दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार’ बनकर भी लोगों को ब्लैकमेल करता था।

सैकड़ों लोगों को बनाया शिकार

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इस तरीके से सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ऐंठे हैं। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब हुआ है और लोगों को राहत मिली है।

रीवा में बड़ा हादसा, SUV के ट्रक से टकराने से महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत