India News (इंडिया न्यूज),Delhi Cyber Fraud: दिल्ली साइबर क्राइम सेल ने आउटर नॉर्थ जिले में एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए अलीश नजमुद्दीन हिरानी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से चीनी एजेंटों से संपर्क कर धोखाधड़ी की रकम उनके खातों में ट्रांसफर की। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शेल फर्म और फर्जी ऐप्स के जरिए लोगों को अधिक कमाई का लालच देकर ठगा।
कैसे होती थी ठगी
शिकायतकर्ता गुले राज, बवाना निवासी, ने 1,42,200 रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। आरोपी ने यूट्यूब और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को फर्जी निवेश योजनाओं में फंसाया। “बल्क एआईडी हान प्रो” नामक ऐप के माध्यम से निवेश के नाम पर लोगों से पैसे लिए गए और उन्हें मोटे लाभ का झांसा दिया गया। जब निवेशकों ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो सेवा शुल्क के नाम पर और रकम मांगी गई।
Amethi News: कपड़े और जूते-चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग! जानें पूरी घटना
चीनी एजेंटों से सीधा संपर्क
पुलिस जांच में पता चला कि अलीश नजमुद्दीन दुबई में एक चीनी कॉल सेंटर में काम कर चुका है। भारत लौटने के बाद उसने मुनव्वर और सलीम नामक साथियों की मदद से धोखाधड़ी के खातों का नेटवर्क बनाया। आरोपी ने हवाला के जरिए धोखाधड़ी की रकम को यूएसडीटी (क्रिप्टोकरंसी) में बदलकर ट्रस्ट वॉलेट के जरिए चीनी एजेंटों को भेजा।
संदिग्ध फर्म और फ्रीज किए गए खाते
जांच में “परमार ट्रेडिंग” नामक फर्म के जरिए 1.1 करोड़ रुपये का लेन-देन उजागर हुआ। इस फर्म पर पहले से ही देशभर में 10 साइबर धोखाधड़ी मामलों में शामिल होने के आरोप हैं। संबंधित बैंकों की मदद से खातों को फ्रीज कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस का यह ऑपरेशन साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Delhi Weather News: सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई ठिठुरन, जानें आने वाले देिनों का मौसम