India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Dehradun Expressway: राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बागपत और मुजफ्फरनगर की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए होली के बाद एक नई सौगात मिलने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा तैयार किया जा रहा नया दिल्ली-देहरादून हाईवे यात्रियों का सफर आसान बना देगा। इस हाईवे के जरिए दिल्ली बॉर्डर तक की दूरी महज 10 मिनट में तय की जा सकेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
अक्षरधाम से खेकड़ा तक तैयार नया मार्ग
यह हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। इसके शुरुआती हिस्से में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) क्रॉसिंग यानी खेकड़ा तक 31.6 किलोमीटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस हिस्से का ट्रायल भी सफलतापूर्वक हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य भी लगभग समाप्त हो गया है।
होली के बाद मिलेगा गिफ्ट
एनएचएआई के अनुसार, इस हाईवे को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन इसका पहला हिस्सा होली के तुरंत बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस हाईवे में 18 किलोमीटर का हिस्सा एलेवेटेड बनाया गया है, जिससे सफर अधिक सुगम होगा। इसके अलावा, 6-लेन मुख्य सड़क के साथ 6-लेन की सर्विस रोड भी तैयार की गई है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत
इस नए मार्ग के शुरू होने से दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी, बागपत, सोनिया विहार, करावल नगर और यमुना पुश्ता जैसे इलाकों के लोगों को भी राहत मिलेगी। अब अक्षरधाम से सीधा एक्सप्रेसवे के माध्यम से इन क्षेत्रों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। पहले लोनी बॉर्डर होते हुए जाने में आधे घंटे से अधिक समय लगता था, लेकिन अब सफर महज 10 मिनट का रह जाएगा।
12 हजार करोड़ की लागत से बन रहा हाईवे
करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हाईवे चार हिस्सों में तैयार किया जा रहा है। पहला और दूसरा हिस्सा अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन तक लगभग पूरा हो चुका है। एनएचएआई ने भरोसा दिलाया है कि शेष हिस्सों का निर्माण भी निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। इस नए हाईवे के शुरू होने से दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक का सफर भी सुविधाजनक और तेज होगा, जिससे यात्री लंबी दूरी तय करने में समय की बचत कर सकेंगे।