India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया कि उन्हें आप सरकार द्वारा खाली खजाना मिला है। इसके बावजूद उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, “हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक अपने संकल्प पूरे नहीं कर लेते।

विधानसभा में AAP पर तीखा हमला

विधानसभा में उपराज्यपाल के उद्घाटन भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब वे सत्ता में थे तब भी धरने पर थे, अब विपक्ष में हैं तब भी वही कर रहे हैं। उन्होंने AAP को “धरना पार्टी” करार दिया।

महिलाओं को ₹2500 देने के सवाल पर जवाब

मुख्यमंत्री ने AAP विधायकों द्वारा किए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा, “हमारे शपथ ग्रहण से पहले ही आतिशी और अन्य AAP विधायक बैनर लेकर पूछ रहे थे कि महिलाओं को ₹2500 कब देंगे। लेकिन वे खुद पंजाब में इसी वादे को पूरा नहीं कर पाए।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में CM रेखा गुप्ता का आतिशी पर पलटवार, ‘हमने क्या बेवजह सिक्के उछाल रखे हैं?’

अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर AAP के विरोध पर तंज

CM गुप्ता ने AAP के विरोध प्रदर्शनों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, AAP विधायक सदन से बाहर जाने का बहाना ढूंढ रहे थे, क्योंकि वे CAG रिपोर्ट का सामना नहीं कर सकते।

भाई हो तो ऐसा” नारे पर केजरीवाल पर कटाक्ष

गुप्ता ने AAP के चुनावी नारे “भाई हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा” पर तंज कसते हुए कहा, “वे अकेले ऐसे भाई हैं जिन्होंने एक खरीदो, एक पाओ ऑफर में मुफ्त शराब की बोतलें दीं। रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी प्रतिबद्धता से दिल्ली की जनता के वादे पूरे करेगी। उन्होंने दोहराया, भले ही हमें खाली खजाना मिला हो, फिर भी हम दिल्ली को उसका हक दिलाकर रहेंगे।

बदलते मौसम में नहीं बरती एतिहायत, तो आ सकते हैं बीमारी की चपेट में, जानें विशेषज्ञों की राय