India News (इंडिया न्यूज),Delhi Drug Traffickers: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 135 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय रूप, निवासी मंडावली के रूप में हुई है।
कई आपराधिक मामले में शामिल है महिला
बता दें ये मामला 12 नवंबर का है जब थाना मंडावली के कांस्टेबल रॉबिन गश्त पर थे। दोपहर करीब 3:30 बजे रविदास कैंप के पास एक महिला सफेद प्लास्टिक का थैला लेकर खड़ी थी। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और उसके बैग की जांच की। बैग में 135 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 671/2024 दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला अशिक्षित है और पहले किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रही है।
जब मक्का की तरफ पैर करके लेट गए थे गुरु नानक साहब…तब एक सिख ने मुस्लिम जियोन को सिखाया था ऐसा पाठ?
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए गश्त और चेकिंग तेज कर दी गई थी। इसी के चलते यह सफलता हाथ लगी। पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला को शराब कहां से मिली और वह इसे कहां ले जा रही थी। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए वे लगातार सक्रिय हैं। आरोपी महिला से पूछताछ जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोग भी गिरफ्त में होंगे।
नई औद्योगिक नीति से युवाओं को रोजगार, हर महीने मिलेगा 15,000 रुपये का प्रशिक्षण भत्ता