India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Dry Day:  दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी कर राजधानी में ड्राई डे की घोषणा की है। आगामी चुनावों और त्योहारों के मद्देनजर ड्राई डे की घोषणा की गई है। दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने आदेश जारी किया है कि 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। उत्तर प्रदेश से जुड़े हिस्सों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इन दिनों रहेगा ड्राई डे

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ड्राई डे की तारीखें “दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार” घोषित की गई हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि यह आदेश दिया गया है कि 24 अप्रैल, 2024 को शाम 6:00 बजे से 26 अप्रैल, 2024 को शाम 6:00 बजे तक (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले) ड्राई डे मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर शराब की दुकाने बंद रहेंगी।

 Karnataka News: बीएमसीआरआई के दर्जनों छात्र हुए बीमार, कई स्‍टूडेंट्स में हैजा की पुष्टि

त्योहारों के दिन भी बंद रहेंगी शराब की दुकाने

उत्पाद शुल्क विभाग ने आगे कहा, “उपरोक्त सूची में किए गए किसी भी बदलाव के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे। सभी लाइसेंसधारी दुकानों को ड्राई डे में बंद रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, 11 अप्रैल ईद-उल-फितर, 17 अप्रैल राम नवमी और 21 अप्रैल महावीर जयंती को ड्राई डे मनाया जाएगा। 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद या ईद-उल-जुहा को भी ड्राई डे घोषित किया गया है।

 Jharkhand: ईडी को हेमंत सोरेन के केस में मिला नया सबूत, इस तरह के बिल हुए बरामद