India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Dry Days: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते फरवरी महीने में कई दिन शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दिल्ली आबकारी विभाग ने ड्राई डे की सूची जारी कर दी है, जिसमें चुनाव और मतगणना के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है।

कब से कब तक रहेगा शराब बिक्री पर प्रतिबंध

अधिसूचना के अनुसार, 3 फरवरी की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक सभी शराब की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा, 8 फरवरी को मतगणना के दिन भी शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। ड्राई डे के दौरान किसी भी प्रकार की शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी।

आंतों में जा कर सड़ने लगा गया खाया-पिया, तो दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, समझ लें टल गई मुसिबत

चुनावी जीत के लिए सभी पार्टी झोंकी ताकत

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है। भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने चुनावी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया और रोड शो किए। वहीं, आप की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य नेताओं ने भी जोरदार प्रचार किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने चुनावी अभियान के जरिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की।

5 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

5 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान से 48 घंटे पहले यानी 3 फरवरी शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। इस दौरान कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी रैली, रोड शो या जनसभा का आयोजन नहीं कर सकेगा। हालांकि, उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं।

MahaKumbh Amrit Snan: महाकुम्भ में बिना भेदभाव हर वर्ग और संप्रदाय के श्रद्धालु कर रहे स्नान, बम बम भोले बोलकर झूमते नजर आए लोग