India News (इंडिया न्यूज),Delhi Dum Ghotu Gang: दिल्ली के पालम इलाके में एक बार फिर ‘दम घोंटू गैंग’ ने आतंक मचाया। 1 अक्टूबर की रात एक युवक पर हमला हुआ, जब वह पालम गांव के सरकारी स्कूल के पास से गुजर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक अकेला होने पर गैंग ने उसे निशाना बनाया। एक बदमाश ने पीछे से उसका गला दबाया, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद अन्य लुटेरों ने उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में केवल 400 रुपये थे।

दिल्ली की सुनसान सड़कें और गैंग का खौफ

दम घोंटू गैंग सुनसान सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों को निशाना बनाता है। यह गैंग पीछे से हमला करता है, पहले पीड़ित का गला दबाता है, फिर लूटपाट कर भाग जाता है। यह गैंग किसी को भी नहीं बख्शता, चाहे उसके पास 100-200 रुपये ही क्यों न हों।

Delhi Budget Deficit: क्या बजट घाटे से दिल्ली की विकास योजनाएं अधर में? भाजपा का आम आदमी पार्टी पर तंज

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

इस वारदात के बाद पीड़ित युवक ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और दो नाबालिग हैं। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस के अधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 10 अक्टूबर को पालम गांव थाने में लूट की शिकायत दर्ज की गई थी। महावीर एनक्लेव के गली नंबर सात में युवक से 400 रुपये लूटे गए थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

दम घोंटू गैंग का आतंक

दिल्ली में यह गैंग लगातार लोगों को निशाना बना रहा है। आम जनता को सलाह दी जा रही है कि सुनसान सड़कों पर अकेले चलने से बचें और सावधानी बरतें, खासकर रात के समय। पुलिस ने कहा कि गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

Katihar Train Accident: कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर हुआ हादसा! मालगाड़ी की बोगियां उतरी पटरी से