India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025:दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को प्रभावी और भव्य बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारी की थी।

वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान जानें

प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ और वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में पर्चा भरने पहुंचे। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी, जो परिवर्तन की लहर का संकेत देती नजर आई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे दिल्ली में बदलाव का स्पष्ट संकेत बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग अब एक सुर में कह रहे हैं- ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।'” सचदेवा ने यह भी दावा किया कि आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

उम्मीदवारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशियों ने भव्य शक्ति प्रदर्शन किया। करावल नगर से कपिल मिश्रा, उत्तम नगर से पवन शर्मा, गांधीनगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, कृष्णा नगर से डॉ. अनिल गोयल सहित अन्य प्रत्याशियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पर्चा दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

महाकुंभ छोड़कर जा रहीं हर्षा रिछारिया, फूट-फूट कर रोती नजर, इस संत पर लगाए गंभीर आरोप

केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर जोर

सांसद बैजयंत पांडा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में विकास केंद्र सरकार की मदद से हुआ है। उन्होंने प्रगति मैदान टनल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्त्तव्य पथ और ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल जैसे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए केंद्र की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता ने पिछले दस वर्षों में सिर्फ भ्रष्टाचार देखा है।

परिवर्तन की लहर का संकेत

नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ को लेकर पांडा ने कहा कि यह परिवर्तन का संकेत है। उन्होंने कहा, “आप सरकार के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है। अब दिल्ली बदलाव चाहती है और बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार है।” बीजेपी की यह नामांकन प्रक्रिया न केवल पार्टी की तैयारी को दर्शाती है, बल्कि जनता के बीच परिवर्तन की लहर की भी झलक दिखाती है।

लड़ाई से पहले ही टेक दिए घुटने, ट्रूडो ने कनाडा में होने वाले चुनावों को लेकर लिया बड़ा फैसला, भविष्य को लेकर भी खोले राज!