India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 से पहले बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी अपनी हार मान चुकी है और अब बेईमानी पर उतर आई है। उनके अनुसार, बीजेपी के पास न तो मुख्यमंत्री पद का चेहरा है और न ही उपयुक्त उम्मीदवार। अब पार्टी वोट काटने और फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतने की साजिश कर रही है।
फर्जी वोटिंग का आरोप
बता दें, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने मतदाताओं के वोट काटने की गंदी साजिश रची है। “पिछले 15 दिनों में बीजेपी ने हजारों वोट कटवाए हैं और फर्जी वोटरों को जोड़ने की कोशिश की है। यह लोगों के नागरिक अधिकारों को छीनने का प्रयास है। जब हमारी चुनावी समिति ने दो महीने तक घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया, तो आखिर 15 दिनों में हजारों नए वोट कहां से आ गए?” ऐसे में सियासी माहौल भी गर्माया गया है। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी तीन मुख्य तरीकों से आम आदमी पार्टी के वोट काटने की कोशिश कर रही है—फर्जी वोट बनाकर, वोट खरीदकर और लोगों के वोट काटकर।
संजय सिंह ने ये लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पत्नी अनीता सिंह, जो पूरवांचल से हैं, के वोट को निशाना बना रही है। “बीजेपी ने मेरी पत्नी के वोट को खत्म करने के लिए दो बार आवेदन दिया है। उनके खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।” इसके अलावा, संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे फर्जीवाड़े कर चुनाव जीतने की साजिश रच रही है। उनका कहना है कि बीजेपी ने चुनावी सूची में छेड़छाड़ कर अनीता सिंह और अन्य लोगों के वोट काटने की योजना बनाई है।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस संग मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार! कई लूटपाट मामलों में थे शामिल