India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है, और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। बता दें, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली को जहर दिया जा रहा है और राजनीति इतनी गिर चुकी है कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
Stampede in Mahakumbh: महाकुंभ हादसे के बाद सीएम योगी का मरीजों को लेकर सख्त आदेश | India News
‘दिल्ली के पानी में मिलाया जहर’ – केजरीवाल का आरोप
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में अमोनिया मिलाकर भेजा गया। इसके अलावा आगे उन्होंने कहा,”अगर वह पानी दिल्ली में आ जाता, तो पता नहीं कितने लोग बीमार पड़ जाते, कितने लोग मर जाते। यह राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम एक ही देश के हिस्से हैं, अलग-अलग पार्टियों में हो सकते हैं, लेकिन जनता की जान से नहीं खेल सकते।” उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस *अमोनिया युक्त पानी को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया।
‘गलती से बीजेपी को वोट मत देना’- AAP
बता दें, पूर्व सीएम केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वे झाड़ू के निशान पर ही वोट दें। उन्होंने कहा, “दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाओं से हर परिवार को 25,000 रुपये तक की बचत हो रही है। अगर बीजेपी आ गई, तो ये सारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि *बीजेपी शासित 20 राज्यों में बिजली महंगी है, जबकि दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है। ‘हनुमान जी का आशीर्वाद है, सिर्फ मैं फ्री बिजली दे सकता हूं’ केजरीवाल ने कहा कि हनुमान जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है कि *इस पृथ्वी पर केवल वही मुफ्त और 24 घंटे बिजली मुहैया करा सकते हैं।
‘बनिए का बेटा हूं, पैसे की चिंता मत करना’- केजरीवाल
केजरीवाल ने दावा किया अगर आप की सरकार बनी, तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सम्मान योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी वाले पूछते हैं कि इतनी योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा? “मैं बनिए का बेटा हूं, जादूगर हूं। मैंने कहा था बिजली-पानी फ्री करूंगा, कर दिया। महिलाओं के लिए बस फ्री कर दी। अब जो भी योजनाएं घोषित कर रहा हूं, वे पूरी होंगी, पैसे की चिंता मत करो।” अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में दिल्ली में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जनता से अपील की कि *बीजेपी को वोट देने की गलती न करें, नहीं तो सारी मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी।