India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की वोटिंग से चंद दिन पहले सोमवार को कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कोंडली विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे अमरीश सिंह गौतम अपने दोनों बेटों और पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में उन्हें पगड़ी और टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अमरीश सिंह गौतम का लंबा राजनीतिक जीवन है। मैं उनका और उनके दोनों बेटों अविनाश गौतम, विक्रम गौतम और उनकी पूरी टीम का स्वागत करता हूं। साथ ही अमरीश सिंह गौतम ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को दिल्ली के गरीबों, दलितों, पिछड़ों समेत सभी वर्गों तक पहुंचाएंगे।
विवाहिता ने ससुराल पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस, ससुर-फूफा पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने छोड़ी पार्टी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लंबा समय बिताने के बाद अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने ‘आप’ परिवार में शामिल होने का फैसला किया है। मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं। अमरीश सिंह गौतम के बेटे अविनाश गौतम, नगर परिषद का चुनाव लड़ चुके विक्रम गौतम और उनकी पूरी टीम भी ‘आप’ परिवार का हिस्सा बन रही है।
वहीं, नेता और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अमरीश सिंह गौतम के आने से हमारी कोंडली विधानसभा सीट मजबूत होगी। जिस तरह आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ा रही है, उसी तरह हम सब मिलकर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। एक तरफ वो पार्टी है जो देश के संसद भवन से बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति हटाती है और दूसरी तरफ वो पार्टी है जो दिल्ली और पंजाब में हर दफ्तर में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाना अनिवार्य करने का आदेश जारी करती है।
BRABU में सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा मांगने पर मचा बवाल,खिड़की के शीशे तोड़े
हम आप की विचारधारा से जुड़े रहे हैं- अमरीश सिंह गौतम
अमरीश सिंह गौतम ने कहा कि हम लंबे समय से आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़े रहे हैं। आम आदमी पार्टी से जुड़कर हम अरविंद केजरीवाल, बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी बनकर आम आदमी से जुड़ रहे हैं। हम आम आदमी की आवाज बनेंगे।
उन्होंने कहा, हम केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली में आम लोगों के लिए काम करेंगे। हम केजरीवाल के उस मिशन से जुड़कर काम करेंगे जिससे आम आदमी तक योजनाएं पहुंचाकर उसे फायदा पहुंचाया जा सके। हमें केजरीवाल से सीख लेनी होगी और उनकी योजनाओं को गरीब, दलित, पिछड़े और सभी वर्गों तक पहुंचाने का काम करना होगा। अविनाश गौतम ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम लोगों के हित में काम करेंगे। हम केजरीवाल के विचारों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे।