India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचली समुदाय पर दिए गए कथित बयान ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उनके इस बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च निकाला और जमकर प्रदर्शन किया।
Prayagraj Mahakumbh 2025: भोजपुरी सिंगर कल्पना कल्पना पतोवरी ने गीतों से लोगों को किया मंत्रमुग्ध
जानिए प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा
बता दें, प्रदर्शन में शामिल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचली समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के एक व्यक्ति ने कहा, “केजरीवाल ने बांग्लादेशियों से पूर्वांचलियों की तुलना कर उनका अपमान किया है।” सुल्तानपुर के प्रदर्शनकारी ने कहा, “जब तक केजरीवाल को दिल्ली से भगा नहीं देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे।” वहीं, बलिया से आए प्रदर्शनकारी ने इसे पूर्वांचलियों के स्वाभिमान पर चोट बताया। ऐसे में, केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया और कहा, “बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है। रोज मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। मैंने पूर्वांचलियों के वोट काटने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी।”
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बता दें, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर करने के लिए पानी की बौछारें भी की गईं। इस मुद्दे पर, बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने पूर्वांचली समुदाय को फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वालों के रूप में पेश किया है, जिससे समुदाय के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। दूसरी तरफ, पूर्वांचली बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। यह मामला चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।
Mahakumbh Ka Mahamanch :साक्षी महाराज ने कहा ध्यान रखें.. बुल्डोजर बाबायोगी की सरकार.. | India News