India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज (11 जनवरी) अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा को टिकट मिलने की संभावना है। बता दें, इससे पहले शनिवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

वैसे लोग न आएं तो अच्छा लेकिन…महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर यूपी CM का बड़ा बयान

पहली सूची में हुए 29 उम्मीदवारों का ऐलान

जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। शेष 41 सीटों के लिए शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। करीब एक दर्जन सीटों पर चर्चा पूरी नहीं हो पाई, जिसे शनिवार की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा निर्वाचन आयोग की सिफारिश के बाद शुक्रवार को गजट अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 जनवरी तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

चुनाव कार्यक्रम और विधानसभा कार्यकाल

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा। इस बात पर मंजूरी निर्वाचन आयोग ने दिया है। चुनाव प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल, बीजेपी की दूसरी सूची पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों का चयन करते समय जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दों का खास ध्यान रखा है। आज होने वाली बैठक के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि किन चेहरों को टिकट मिलता है।

09/11 हमले से है पाकिस्तान का लिंक! US के बाद अब क्या पेरिस में होने वाला है ऐसा हमला, PIA की पोस्ट से हुआ खुलासा