India News (इंडिय न्यूज़),Delhi Election 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वार शुरू हो चुका है।   आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर बारात के साथ खाली घोड़ी दिखाई है जिस पर छत्र तो लगा है लेकिन दूल्हा नहीं है । भाजपा से पूछा है कि दिल्ली चुनावो में भाजपा का दूल्हा कौन होगा? इसके जवाब में भाजपा की ओर से पोस्टर की श्रृंखला शुरू की गई है एक पोस्टर बटोगे तो कटोगे का है तो दूसरा पोस्टर आप नहीं आपदा का है एक अन्य पोस्टर में केजरीवाल एक के साथ एक फ्री शराब की बोतल पकड़े हुए है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कब..

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अगले एक से दो दिनों में कभी भी हो सकता है। अभी से दिल्ली में चुनावी जंग तेज हो गई है।  मुख्य मुकाबला यहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ने ही माना जा रहा है। दोनो दलों के बीच में कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
भाजपा की सबसे बड़ी कमजोरी किसी सीएम के चेहरे का न होना बताया जा रहा है , तो केजरीवाल के साथ तीन कार्यकाल की एंटी इंकमबेंसी भी है , तो उन पर और उनकी सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप भी है। भाजपा की ओर से चुनावी कमान पिछले तीन दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्हाली हुई है, तो आम आदमी पार्टी के एकमात्र स्टार प्रचारक अरविंद केजरीवाल है सारा चुनावी प्रचार उनके इर्द गिर्द ही है।

चुनावो से पहले महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा

बुजुर्गों को 2500 रुपए, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना,पुजारी और ग्रंथी के लिए 18 हजार रुपए महीने की घोषणा कर अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बढ़त तो हासिल कर ली है लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उतरना पड़ रहा है।