India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली बीजेपी ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को एक बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में दोपहर 3 बजे होगी।

Taliban Attack on Pakistan LIVE: तालिबान को पसंद करते है अरब देश!…ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में आफगान राज

चुनावी रणनीति पर चर्चा

बता दें, भारतीय जनता पार्टी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को हराना एक चुनौती बनी हुई है। देखा जाए तो, आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली के लिए नई घोषणाएं कर रही है, जिससे चुनावी मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। बीजेपी के अनुसार, इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे और चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा, बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और चुनाव प्रभारी जय पांडा भी शामिल होंगे, साथ ही दिल्ली के सभी सांसद भी बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह बैठक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है।

उम्मीदवारों की सूची और घोषणा पत्र पर चर्चा

फिलहाल, अब तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, जबकि आम आदमी पार्टी चुनावी माहौल में अपनी घोषणाओं से बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है। बैठक में बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र और आम आदमी पार्टी की घोषणाओं का जवाब देने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, बीजेपी का दावा है कि वह हर वर्ग के लिए खास योजनाएं लेकर आएगी। बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची और घोषणाओं को लेकर जल्द बड़े ऐलान होने की संभावना है।

PM Modi ने जो बाइडन की पत्नी को दिया बेशकीमती हीरा…अफसोस कभी नहीं बन पाएगा फर्स्ट लेडी के सिर का ताज, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन