India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। चुनाव से पहले दल बदली देखने को मिल रही है। पार्टी में हेरा-फेरी होने से सियासी हलचल बढ़ गई है। बता दें, शुक्रवार को मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पार्षद शबीला बेगम समेत कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जानकारी के मुताबिक, आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

PM Modi ने जो बाइडन की पत्नी को दिया बेशकीमती हीरा…अफसोस कभी नहीं बन पाएगा फर्स्ट लेडी के सिर का ताज, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

अरविंद केजरीवाल की राजनीति से हुए हैं प्रभावित

बताया जा रहा है कि, आप में शामिल होने वाले नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “काम की राजनीति” से प्रेरित होकर यह फैसला लिया। ऐसे में, कांग्रेस यूथ के प्रदेश महासचिव रहे शमी मलिक ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस के विकास कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी जॉइन की है। हम सभी मिलकर पार्टी प्रत्याशी आदिल अहमद खान को जिताने के लिए काम करेंगे।” सांसद संजय सिंह ने इस दल बदली पर कहा कि कांग्रेस पार्षद शबीला बेगम और उनके पति ने नगर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी की “खरीद-फरोख्त” की राजनीति का विरोध कर आप का साथ दिया। अब ये सभी नेता आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा बन गए हैं। सभी मिलकर आप की मजबूती पर काम करेंगे।”

आप की बड़ी जीत का विश्वास

चुनाव से पहले इस दल बदली पर नेताओं ने विश्वास जताया कि मुस्तफाबाद सीट पर जीत हासिल कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। दूसरी तरफ, संजय सिंह ने ये भी कहा कि, “दिल्ली की राजनीति में इन नेताओं की मजबूत पकड़ है, जिससे पार्टी को हर विधानसभा क्षेत्र में लाभ मिलेगा।” फिलहाल दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ गई है।

Delhi News: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर! अवैध शराब के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार