India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शफाउर रहमान खान को मैदान में उतारा है। इस सीट से AAP के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं।
चुनाव 3 नहीं 4 पार्टियां उतरेंगे मैदान में
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, BJP, कांग्रेस के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM ) भी चुनावी मैदान में उतरने वाली है। AIMIM ने मुस्लिम बहुल 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है। इसको लेकर पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष शोएब जामई ने जानकारी देते हुए कहा कि AIMIM मुस्तफ़ाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाज़ार और जंगपुरा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। 2 से 3 दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।
राहुल गांधी और ओवैसी को बरेली कोर्ट ने जारी किया दूसरा समन, इस दिन पेशी के लिए बुलाया, जानें मामला?
दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट
उन्होंने अपने बयान में कहा कि AIMIM किंगमेकर बनेगी। BJP को हराने वाली ताकतों में हम शामिल होंगे। यह चुनाव हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा। दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट देने पर शोएब जामई ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है। दूसरी पार्टियां जिनके वोटों का केवल इस्तेमाल करती हैं, हम उन्हें राजनीतिक रूप से ताकतवर बनाते हैं।
उदयपुर को मिलेगा एक और टूरिस्ट स्पॉट, हिलटॉप पर फॉसिल पार्क खींचेगा सबका ध्यान
इन नामों का किया ऐलान
AIMIM ने आज ही ओखला विधानसभा सीट से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शफाउर रहमान खान को टिकट देने का ऐलान किया है। इसी के साथ पार्टी ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आरोपी शाहरुख पठान को सीलमपुर से टिकट देने का फैसला किया है।