India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पूर्वांचल समाज को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। बता दें, ‘आप’ ने बीजेपी पर पूर्वांचल समाज के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहकर अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Mahakumbh Ka Mahamanch : ‘हिंदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान हमारा भाई’ | India News
संजय सिंह ने बीजेपी पर कसा तंज
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचल समाज का सम्मान किया है, जबकि बीजेपी ने हमेशा उनके अपमान की राजनीति की है। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने सबसे ज्यादा टिकट पूर्वांचल के लोगों को दिए हैं। गोपाल राय को मंत्री बनाया, मुझे सांसद बनाया और दिल्ली में सैकड़ों छठ घाट बनवाए। यह दर्शाता है कि ‘आप’ पूर्वांचल समाज के साथ खड़ी है।” ऐसे में, संजय सिंह ने बीजेपी पर फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मात्र 15 दिनों के भीतर 13,000 नए वोटर कैसे जुड़े? यह साफ है कि बीजेपी यूपी और बिहार से कार्यकर्ताओं को लाकर वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ रही है।”
पूर्वांचल समाज के लिए AAP का समर्थन
‘आप’ ने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचल समाज की भलाई के लिए कदम उठाए हैं। दिल्ली में छठ पूजा के लिए विशेष व्यवस्था और कच्ची कॉलोनियों में बेहतर सुविधाएं इसका प्रमाण हैं। आगे संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए “भारतीय झूठा पार्टी” करार देते हुए कहा, “उनकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता। वे सिर्फ झूठ और गंदी राजनीति करते हैं।” फिलहाल, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच यह जुबानी जंग चुनावी माहौल को और अधिक गरमा रही है।
फ्रिज में महिला का शव छोड़ किराएदार फरार, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस