India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनावी माहौल के बीच पार्टियों के बीच काफी तकरार नजर आ रही है। बता दें, आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर को सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके अलावा, हर बार की तरह इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, आप की इस सूची पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।
प्रवीण खंडेलवाल ने क्या कुछ कहा
जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि आप सरकार ने पिछले 10 सालों में दिल्ली को बदहाल कर दिया है। आगे, उन्होंने कहा, “आप की सूची में वही नाम हैं जो पहले से ही दागदार रहे हैं। यह दिखाता है कि आप की सोच और प्राथमिकता क्या है।” दिल्ली की जनता के तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि, दिल्ली की जनता अब जागरूक है और इस बार चुनाव में उन्हें सही सबक सिखाने के लिए तैयार है। देखा जाए तो, दिल्ली चुनाव 2025 में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
झुग्गी प्रवास अभियान भी किया
बता दें, बीते रविवार रात झुग्गी प्रवास अभियान के तहत सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने वजीरपुर विधानसभा के श्रीराम चौक बुद्ध में झुग्गीवासियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वहां की समस्याओं को सुना और कहा कि आम आदमी पार्टी ने गरीबों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा, “झुग्गीवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उनकी शिकायतों को हल करना हमारी प्राथमिकता होगी। झुग्गीवासियों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है।” ऐसे में, बीजेपी का कहना है कि आप सरकार ने पिछले एक दशक में दिल्ली की जनता को कोई राहत नहीं दी। आप पर निशाना साधते हुए खंडेलवाल ने दावा किया कि, “आप के उम्मीदवारों की सूची में वे ही लोग हैं जिन्होंने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है।”