India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025:  दिल्ली के चुनावी दंगल में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल दिया है. प्रदेश की कालका सीट से पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में प्रखर वक्ता और कांग्रेस की युवा नेत्री अल्का लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है.

कौन हैं अल्का लांबा

बता दें कि कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी सूची की घोषणा करते हुए कालका विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस नेत्री को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि अल्का इस सीट से खड़ी नहीं होना चाहती थी, लेकिन पार्टी दबाव के चलते उन्हें इस क्षेत्र से उतरना पड़ा है. वैसे अल्का लांबा के राजनीतिक सफर की बात की जाए तो लांबा ने लगभग 30 साल पहले NSUI की तरफ से छात्रसंघ के चुनाव से की थी.

2019 में इनका केजरीवाल की पार्टी से मतभेद

जिसके बाद वह पार्टी में कई उच्च पदों पर रही . लेकिन 2015 दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई और चांदनी चौक सीट से चुनकर पहली बार विधानसभा पहुंची. सन 2019 में इनका केजरीवाल की पार्टी से मतभेद हो गया. जिसके बाद यह फिर से कांग्रेस में चली गई. अल्का लांबा मौजूदा समय र्ऑल कांग्रेस महिला कमेटी की अध्यक्ष भी हैं

2025 होगा राहुल गांधी के नाम, अगले प्रधानमंत्री होंगे राहुल…क्या कहती है कुंडली? ज्योतिष की भविष्यवाणी ने किया सब साफ़!