India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को ‘aapkibachat.com’ नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि इस पोर्टल के जरिए दिल्ली के लोग अपनी मासिक बचत का सटीक आकलन कर सकेंगे।
प्रियंका कक्कड़ ने किया ये बड़ा दावा
प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा से हर परिवार को औसतन 25 हजार रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50% छूट जैसी योजनाओं से यह बचत बढ़कर 35 हजार रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है। महिला सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
मौसम ने मारी पलटी, MP में छाई घने कोहरे की चादर, बादल और बूंदाबादी का भी अलर्ट जारी
दिल्लीवासियों की जेब पर भी राहत दे रही है- प्रियंका कक्कड़
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि उनके कार्यकाल में दिल्ली ने विकास के कई आयाम छुए हैं। उन्होंने दिल्ली को 24 घंटे बिजली देने वाला एकमात्र राज्य बनाने के लिए ट्रांसफॉर्मर, तारों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया। प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने न केवल विकास कार्य किए बल्कि दिल्लीवासियों की जेब पर भी राहत दी है। ‘aapkibachat.com’ के जरिए लोग खुद देख सकेंगे कि उनकी मासिक बचत पर इन योजनाओं का कितना असर पड़ा है।