India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल की नीयत शुरुआत में साफ थी, इसलिए वे उनके साथ थे, लेकिन पार्टी बनाने के बाद उनकी सोच में बदलाव आ गया। हजारे के मुताबिक, केजरीवाल के स्वार्थी रवैये के चलते उन्होंने उनसे दूरी बना ली।
अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर लगाया है ये आरोप
अन्ना हजारे ने आरोप लगाया कि जिस शराब नीति के खिलाफ वे और केजरीवाल ने कभी साथ मिलकर आंदोलन किया था, अब वही केजरीवाल उसी के समर्थन में नजर आते हैं। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने पार्टी बना ली और जिस शराब के खिलाफ हमने आंदोलन किया, आज वही उसका प्रचार कर रहे हैं। इसीलिए मैंने उन्हें छोड़ दिया।” अन्ना हजारे ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो शुद्ध आचार-विचार और त्याग की भावना रखता हो। उनका मानना है कि देश में बदलाव तभी आएगा जब लोग चरित्रवान और ईमानदार नेताओं को चुनेंगे।
PM Modi Mahakumbh Visit Live: मोदी ने संगम में लगाई डुबकी। Modi Sangam Snan। india News
सुबह 9 बजे तक इतने वोट हुए
इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जोरों पर है। सुबह 9 बजे तक कुल 8.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में अंतर देखने को मिला, जिसमें मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 12.43 प्रतिशत और चांदनी चौक में सबसे कम 4.53 प्रतिशत वोटिंग हुई। नई दिल्ली में 7 प्रतिशत, जंगपुरा में 7.5 प्रतिशत, कालकाजी में 6.2 प्रतिशत, ओखला में 7.90 प्रतिशत, सीलमपुर में 11.02 प्रतिशत, मटिया महल में 6.49 प्रतिशत और बल्लीमारान में 6.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
70 सीटों के लिए आज वोट जारी
दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनके भाग्य का फैसला एक करोड़ छप्पन लाख से अधिक मतदाता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स से अपील की, “आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, बल्कि आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर ईमानदारी और विकास को जिताना है।”