India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने पार्टी की तैयारियों और चुनावी रणनीति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीएसपी पूरी ताकत और तैयारियों के साथ अकेले इस चुनाव में हिस्सा ले रही है।
दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदारी
मायावती ने दावा किया कि बीएसपी इस चुनाव में पहले से बेहतर परिणाम लाएगी, बशर्ते चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों, और किसी तरह की धांधली, धनबल, बाहूबल या साम्प्रदायिक उन्माद न हो। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली की स्थिति पर विदेशों में शर्मिंदगी जताने को संकीर्ण राजनीति करार दिया और कहा कि राजनीतिक द्वेष में विकास और देशहित के मामलों को नजरअंदाज करना गलत है।