India News (इंडिया न्यूज़,Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष और प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार महताब खान राजा ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

काम की राजनीति से होकर आप में हुए शामिल

मनीष सिसोदिया ने कहा कि महताब खान राजा अरविंद केजरीवाल की ‘काम की राजनीति’ से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस समर्थक भी अब आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं और इस बार सारा वोट आप के पक्ष में जाएगा। मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज के समय में लोगों के मन में चुनाव को लेकर भ्रम है, लेकिन महताब खान राजा के आप में आने से यह संदेश जाएगा कि वोट सही जगह देना चाहिए, न कि बर्बाद करना चाहिए।”

दिल्ली के डॉक्टर ने इंडिगो एयरलाइंस पर लगाए लापरवाही के आरोप, कहा- ‘अब फिर कभी नहीं करूंगा यात्रा’

कौन हैं महताब खान राजा?

महताब खान राजा का कहना है कि जंगपुरा को सुंदर और विकसित बनाने के लिए वह आप के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के साथ हैं और इस बार भी आप को ही वोट देंगे।” संगीत की दुनिया में भी महताब खान राजा एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह दिल्ली घराने से ताल्लुक रखते हैं और भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनकी गहरी पकड़ है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि महताब खान राजा जैसे प्रभावशाली नेता का आप में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। इससे जंगपुरा में कांग्रेस के वोट बैंक पर सीधा असर पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया है, जिससे जनता के बीच उनकी पकड़ मजबूत हुई है। ऐसे में महताब खान राजा का यह कदम आम आदमी पार्टी की स्थिति को और मजबूत कर सकता है।

‘महाकुंभ हादसे से षड्यंत्र की बू…’ संसद में दहाड़े मोदी के सांसद