India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था जोन-2) मधुप तिवारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकना और चुनाव की शुचिता बनाए रखना है।

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन मना

मधुप तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंध के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें और मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्थित गतिविधियों से दूर रहें।

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में साजिश वाली थ्योरी में कितना दम, मास्टरमाइंड कौन ? India News

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी- पुलिस

दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट न करे। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि मतगणना8 फरवरी 2025 को की जाएगी। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर होने वाले इन चुनावों के लिए सुरक्षा एजेंसियां और चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार हैं।

JNU Professor Suspended: JNU के प्रोफेसर राजीव सिजारिया भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड, CBI ने किया गिरफ्तार