India News (इंडिया न्यूज), Kalkaji Election Results Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार ने सभी को हैरान कर दिया है। सबसे ज्यादा नई दिल्ली सीट के परिणाम ने दिल्लीवालों को हैरान कर दिया है। देखा जाए तो इस हार की वजह खुद AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं। शराब नीति घोटाले जैसे आरोप, तानाशाहीपूर्ण नेतृत्व शैली और अड़ियल रवैये ने जनता का भरोसा तोड़ा और अब नतीजा जनता के सामने है, लेकिन सवाल ये है कि क्या AAP की राजनीति दिल्ली से खत्म हो जाएगी या अब भी कोई उम्मीद बाकी है।
कुमार विश्वास ने केजरीवाल और सिसोदिया की हार पर कसा तंज, बीजेपी को दी बधाई
आतिशी ने बचा ली लाज
तो वहीं, दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर AAP ने भारतीय जनता पार्टी से कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल कर ली है। यहां AAP और BJP के बीच कड़ी टक्कर थी, जिसके बाद दिल्ली CM आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराकर चुनाव जीत लिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर अलका लांबा को मैदान में उतारा था।
आतिशी BJP से निकली आगे
बता दें कि सुबह से हो रही मतगणना के दौरान आतिशी कई राउंड तक रमेश बिधूड़ी से पीछे रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बिधूड़ी से वोटों का अंतर कम करके आगे निकल गई। आखिरकार जीत हासिल कर ली। कालकाजी सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की आतिशी ने 4 महीने पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गईं।
कुमार विश्वास ने केजरीवाल और सिसोदिया की हार पर कसा तंज, बीजेपी को दी बधाई
Wining Certificates लेने पहुंचीं आतिशी
आपको बता दें कि कालकाजी सीट से जीत हासिल करने वाली दिल्ली की CM आतिश Wining Certificates लेने पहुंचीं हैं। इस सीट से आतिशी ने BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत दर्ज की है। कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी 11वें राउंड के बाद 2736 से पीछे रह गए। अब तक के रुझानों को देखते हुए BJP कार्यकर्ताओं व नेताओं में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।