India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद जबरदस्त वापसी की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा। 8 सीटों से बढ़कर बीजेपी 48 सीटों पर पहुंच गई, वहीं आप 62 से गिरकर 22 सीटों पर सिमट गई। इस करारी हार के पीछे कई कारण रहे।
जानिए वजह
1. एंटी-इंकम्बेंसी फैक्टर
10 साल की सत्ता के बाद आप को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के बावजूद प्रदूषित यमुना और खराब एयर क्वॉलिटी से जनता नाराज थी। केजरीवाल का दावा था कि केंद्र सरकार उनके काम में बाधा डाल रही है, लेकिन जनता ने इसे ‘बहानेबाजी’ के रूप में देखा।
2. शराब नीति और ‘शीश महल’ विवाद
केजरीवाल की ईमानदार नेता की छवि को शराब नीति घोटाले और उनके आलीशान सरकारी आवास ने गहरा नुकसान पहुंचाया। शराब घोटाले में संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और खुद केजरीवाल तक जेल गए। इसके अलावा, सीएम आवास के लिए करोड़ों की फिजूलखर्ची ने उनकी भ्रष्टाचार विरोधी छवि को कमजोर किया।
3. मुफ्त योजनाएं बनाम बुनियादी सुविधाएं
फ्री बिजली, पानी और बस सेवा जैसी योजनाओं ने पहले दो चुनावों में आप को फायदा पहुंचाया, लेकिन इस बार जनता ने अधूरे वादों को याद रखा। खराब सड़कों, सीवर समस्याओं और बुनियादी ढांचे में कमी से मिडिल क्लास खासा नाराज था। 2015 में किए गए पाइप वॉटर और दिल्ली को पूर्ण राज्य का वादा अब तक अधूरा रहा।
4. बड़े नेताओं की बगावत
आप के कई संस्थापक नेता जैसे प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास पहले ही पार्टी छोड़ चुके थे। इसके अलावा, वरिष्ठ मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा भी पार्टी के लिए झटका साबित हुआ।
5. MCD जीत बनी नुकसान का कारण
2022 में एमसीडी चुनाव जीतने के बाद भी वादा किए गए ‘वर्ल्ड-क्लास’ रोड और साफ-सुथरी दिल्ली जनता को नहीं मिली। बीजेपी ने इसे लेकर आप सरकार की नाकामी को मुद्दा बना दिया, जिससे वोटरों में नाराजगी बढ़ी।
6. कांग्रेस से अलगाव का गलत संदेश
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के बाद विधानसभा में दोनों पार्टियां आमने-सामने हो गईं। इससे जनता में भ्रम की स्थिति बनी, जबकि बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ एकजुटता का संदेश देकर फायदा उठा लिया।
बीजेपी को सत्ता सौंपी
बता दें कि इन तमाम कारणों से दिल्ली की जनता ने इस बार आप को नकार दिया और बीजेपी को सत्ता सौंप दी।
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने लिया यू टर्न, जानिए आज की लेटेस्ट अपडेट
धर्म परिवर्तन के नहीं रुक रहे मामले! पैसो के लालच से गरीबो का उठा रहे फायदा, शुरू हुआ पुलिस का एक्शन