India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और विपक्षी एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसद आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करेंगे। आसनसोल से सांसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और कृष्णा नगर से सांसद महुआ मोइत्रा आज दिल्ली में AAP के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यहां होगी दोनों सांसद की जनसभाएं
शत्रुघ्न सिन्हा कृष्णा नगर और लक्ष्मी नगर में प्रचार करेंगे, जबकि महुआ मोइत्रा करावल नगर और करोल बाग में AAP के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाएंगी। यह प्रचार अभियान विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना है। AAP और TMC के बीच यह गठजोड़ उस समय और मजबूत हुआ जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों ने एकजुट होकर AAP का समर्थन किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की थी और AAP के साथ खड़े रहने का वादा किया था। अब उसी समर्थन को धरातल पर उतारते हुए TMC के सांसद दिल्ली में प्रचार में जुट गए हैं।
Delhi 2020 Riots Case: दिल्ली दंगों में SHO पर दर्ज होगी FIR, कपिल मिश्रा के खिलाफ भी जांच के आदेश
AAP और TMC के गठजोड़ से राजनीति में नया मोड़
शत्रुघ्न सिन्हा, जो कभी बीजेपी के बड़े नेता रहे थे, मोदी सरकार से असंतोष के चलते कांग्रेस और फिर TMC में शामिल हो गए। 2022 में वे आसनसोल से सांसद चुने गए। अपने दमदार भाषणों और मशहूर फ़िल्मी डायलॉग्स के चलते वे हिंदी भाषी मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरी ओर, महुआ मोइत्रा TMC की तेजतर्रार और बेबाक नेता के रूप में जानी जाती हैं। वे संसद में अपनी स्पष्टवादी शैली और धारदार भाषणों के लिए मशहूर हैं। बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं में उनकी पकड़ दिल्ली में पूर्वी भारत के मतदाताओं को लुभाने में मदद करेगी। AAP और TMC के इस गठजोड़ से दिल्ली की चुनावी राजनीति में नया मोड़ आ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह समर्थन आम आदमी पार्टी को कितना फायदा पहुंचा पाता है और बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की रणनीति कितनी प्रभावशाली साबित होती है।