India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है, जहां राजधानी की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 699 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

आप, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सत्ता में वापसी की जद्दोजहद में जुटी हैं। बीजेपी पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, वहीं कांग्रेस ने AAP के उदय से पहले लगातार 15 साल तक दिल्ली पर राज किया था, लेकिन पिछले दो चुनावों में वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है।

Delhi Election: वोटिंग से पहले मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा, कहा- ‘केजरीवाल बनेंगे मुख्यमंत्री और मैं…’

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

ठंड ने फिर दिखाए अपने रंग, ठिठुरन से लोगों का हुआ बुरा हाल, क्या झेलनी पड़ सकती है ठंड की मार!