India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘प्रचार मंत्री’ करार दिया। उन्होंने यह टिप्पणी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान की।

PM मोदी पर साधा निशाना

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री दिन के 18 घंटे काम करने का दावा करते हैं, लेकिन वह उन्हें 10 से 12 घंटे सिर्फ प्रचार करते हुए देखते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “चाहे पार्षद का चुनाव हो या संसदीय चुनाव, हमारे प्रधानमंत्री हर जगह नजर आते हैं।” शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के पुराने चुनावी वादों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दो करोड़ नौकरियों के वादे, किसानों की आय दोगुनी करने और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने जैसे वादों का जिक्र करते हुए कहा, “इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। किसानों की आय जो पहले 32 रुपये प्रतिदिन थी, अब घटकर 27 रुपये रह गई है।”

ठंड में कुछ खास बढ़त नहीं, छत्तीसगढ़ में गर्मी ने पसारे पैर, ठंडक का असर हुआ गायब

AAP पार्टी के लिए कही ये बात

उन्होंने पश्चिम बंगाल के 2021 विधानसभा चुनावों की भी चर्चा की, जहां पीएम मोदी ने ममता बनर्जी का मजाक उड़ाया था, लेकिन जनता ने करारा जवाब देते हुए ममता को दोबारा सत्ता में पहुंचाया। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मेरा दिल कहता है कि आतिशी एक योग्य उम्मीदवार हैं और उनकी जीत तय है। केजरीवाल के कामों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। अब विपक्षी नेता भी उनकी नकल कर रहे हैं, लेकिन सत्ता में रहते हुए कुछ खास नहीं कर पाए।” केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आयकर राहत से बहुत कम लोगों को लाभ होगा। बिहार के लिए कुछ प्रोत्साहन तो हैं, लेकिन यह आम आदमी के जीवन में सुधार नहीं लाएंगे। गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए प्रचार का यह अंतिम दिन था। मतदान 5 फरवरी को और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

Delhi Election: AAP ने लॉन्च किया ‘वेब पोर्टल’, जानें हर महीने कितनी हो रही है बचत, यहां लें जानकारी