India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली में 2025 के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए ‘महिला सम्मान योजना’ लॉन्च की है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ऐसे में, बीजेपी ने इसे चुनावी स्टंट करार देते हुए आप पर सवालों की बौछार कर दी है।
Delhi Air Quality: 6 साल बाद आया दिल्ली का ऐसा रिकॉर्ड! इस वर्ष सबसे अधिक साफ रही हवा
वीरेंद्र सचदेवा ने उठाए ये सवाल
बता दें, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं। आगे, उन्होंने कहा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये भत्ता देने की गारंटी दी थी। इस वादे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा:
1. क्या पंजाब सरकार 1000 रुपये का मासिक भत्ता महिलाओं को दे रही है?
2. पंजाब में इस योजना का नाम क्या है?
3. आखिरी बार पंजाब की महिलाओं को यह भत्ता कब दिया गया था?
इसके साथ-साथ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पंजाब में महिलाओं को भत्ता देने का वादा पूरा हुआ या नहीं, यह स्पष्ट करना जरूरी है। दूसरी तरफ, उनका कहना है कि अगर आप पंजाब में अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही, तो दिल्ली में इस नई योजना की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने योजना की शुरुआत को लेकर बड़ी घोषणा की है कि रजिस्ट्रेशन जल्द ही होंगे। आगे की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को जेल नहीं भेजा गया होता, तो यह योजना पहले ही लागू हो जाती। फिलहाल, दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
Delhi Election 2025: ‘सरकार बनी तो..’ चुनावी माहौल के बीच BJP का किसानों के लिए बड़ा दावा