India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी तनाव तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती की झुग्गी बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला।

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में स्टेनो टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला, 21 OMR शीट्स में छेड़छाड़

झुग्गी तोड़ने पर चुनाव लड़ने से इंकार का ऐलान

बता दें, अरविंद केजरीवाल ने कहा, *”मैं एफिडेविट देकर कहता हूं कि जहां झुग्गी तोड़ी गई है, वहां झुग्गी बनाई जाएगी। अगर बीजेपी झुग्गीवालों को मकान बनाकर देती है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो मैं उनकी झुग्गियों को टूटने से रोकने के लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा।” आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने 27 दिसंबर को शकूर बस्ती की जमीन का लैंड यूज बदल दिया और उसे रेलवे को टेंडर कर दिया। उन्होंने दावा किया कि “चुनाव खत्म होते ही 8 फरवरी को ये लोग झुग्गियां तोड़ देंगे। बीजेपी 2015 में भी ऐसा कर चुकी है, लेकिन तब मैंने रात 2 बजे अधिकारियों के साथ पहुंचकर झुग्गियां टूटने से रोकी थीं।”*

अमित शाह के आरोपों का पलटवार

ऐसे में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा झुग्गीवालों के लिए आप सरकार को निशाने पर लेने के बाद, केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं चैलेंज करता हूं कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो झुग्गियों को लेकर कोर्ट में चल रहे सभी केस 24 घंटे में वापस लें।” इस दौरान दिल्ली चुनाव में झुग्गीवालों के मुद्दे ने राजनीतिक बहस को और गर्म कर दिया है। आप और बीजेपी दोनों ही इस वर्ग का समर्थन पाने के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं।

Delhi Elections 2025: कांग्रेस का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान! ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत हर महीने 8500 रुपये