India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत में काफी हलचल मची हुई है। इसी राजनीतिक संग्राम के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। ऐसे में, उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास न तो मुख्यमंत्री पद का चेहरा है, न कोई दृष्टि, और न ही कोई ठोस एजेंडा। इन्होने जनता के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया है।
‘काम के नाम पर वोट मांगते हैं’- अरविंद केजरीवाल
इसके अलावा, केजरीवाल ने ये भी कहा, “बीजेपी केवल आम आदमी पार्टी को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है। हम जनता से काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी कह रही है कि गालियों के नाम पर वोट दो। अब यह जनता को तय करना है कि वे काम के नाम पर वोट देना चाहते हैं या गालियों के नाम पर।” सालों से भाजपा ने जनता को झूठें वादें किए हैं बस, उनके हित के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद, केजरीवाल ने जेल जाने के बाद की समस्या का जिक्र भी किया जिसमें केजरीवाल ने कहा कि जब वे जेल गए थे, उस दौरान बीजेपी ने गुपचुप तरीके से कुछ ऐसा किया कि दिल्ली के लोगों को हजारों रुपये के पानी के बिल मिलने लगे।
बीजेपी-कांग्रेस पर गठबंधन का भी आरोप
इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, “समय आ गया है, कांग्रेस और बीजेपी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे आम आदमी पार्टी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।” उन्होंने दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास जनता के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के नेता ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर जनता को राहत दी जाएगी और दिल्ली में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
DSP की ‘डर्टी पिक्चर’ हुई लीक? थाने पहुंची महिला के साथ किया गंदा काम…देखकर कांप जाएगा आम इंसान