India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी आज अपनी बची हुई गारंटियों की घोषणा करेगी। बता दें, तेलंगाना के मुख्यमंत्री इस घोषणा को अंजाम देंगे।, साथ ही कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में जनता को राहत देने के लिए तीन नई गारंटियों का वादा किया है।
जानें कांग्रेस की तीन गारंटियां
1. 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर: महंगाई के दौर में रसोई गैस की कीमतों को देखते हुए कांग्रेस ने 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने का बड़ा दावा किया है।
2. 300 यूनिट मुफ्त बिजली: दिल्लीवासियों को बिजली के बढ़ते बिलों से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी गारंटी देगी।
3. गरीब परिवारों के लिए राशन किट: कांग्रेस ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन किट देने का ऐलान किया है।
कांग्रेस का यह कदम आम जनता को लुभाने और अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
बाबा महाकाल का विशेष भांग से आकर्षक शृंगार, मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंजा