India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने युवाओं को बड़ी राहत देने वाली अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा की है। इसे ‘युवा उड़ान योजना’ नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजधानी दिल्ली में इस योजना का ऐलान किया।

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में स्टेनो टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला, 21 OMR शीट्स में छेड़छाड़

शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा 8500 रुपये

ऐसे में, सचिन पायलट ने कहा कि सरकार बनने पर हर शिक्षित बेरोजगार युवा को, चाहे वह लड़का हो या लड़की, हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत 1 साल की अप्रेंटिसशिप भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “5 फरवरी को दिल्ली के लोग नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रही है। दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को संभालने और उन्हें साधने की जिम्मेदारी सरकार की है।” जानकारी के पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के जरिए रोजगार के लिए तैयार करना है। बेरोजगारी के कारण कई युवा नशे की लत की ओर बढ़ रहे हैं।

‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा

बता दें, देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2500 रुपये देने की गारंटी दी थी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अपने वादे निभाती है। हम युवाओं और महिलाओं के साथ हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम करेंगे।” कांग्रेस का यह ऐलान युवाओं और बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

सारेआम कांस्टेबल ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल होते ही DCP ने लिया बड़ा एक्शन