India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को झुग्गीवासियों के बीच पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए।
BJP को झुग्गीवालों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार- कपिल मिश्रा
ऐसे में, अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी को झुग्गीवालों से कोई प्यार नहीं है। उन्हें सिर्फ उनकी जमीन चाहिए। ये लोग झुग्गीवालों का वोट लेकर चुनाव के बाद उनकी झुग्गियां तोड़ देंगे और जमीन बिल्डरों को दे देंगे।” बता दें, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शनिवार को अमित शाह ने झुग्गीवासियों को गुमराह करने की कोशिश की और झूठे वादे किए। बताया गया है कि, केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने 11 साल में सिर्फ 4700 मकान बनाए हैं। बता दें, इस गति से 4 लाख झुग्गियों के लिए मकान बनाने में 1000 साल लगेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने झुग्गियां तोड़ने का प्लान तैयार कर लिया है और चुनाव के बाद इसे अमल में लाया जाएगा।
LG ने बदला लैंड यूज, रेलवे को दिया टेंडर
जानकारी के मुताबक, इस दौरान केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि दिल्ली के एलजी ने 27 दिसंबर को झुग्गी क्षेत्र का लैंड यूज बदलकर रेलवे को टेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा, “चुनाव खत्म होते ही ये लोग झुग्गियां तोड़ देंगे। 2015 में भी इन्होंने ऐसा ही किया था, लेकिन मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए रात में मौके पर जाकर झुग्गियां बचाईं।” केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति में जनता की सेवा के लिए आए हैं, न कि सम्मान के लिए। उन्होंने अमित शाह के बयान को झूठा करार दिया और जनता से झुग्गियों को बचाने का भरोसा दिलाया।