India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ टिप्पणी की है, जिस पर राजनीतिक बवाल मच गया है।

Nitish Kumar: “अब हम कहीं नहीं जाएंगे”, नीतीश कुमार का लालू प्रसाद यादव के ऑफर पर दो टूक जवाब

जानें क्या कहा रमेश बिधूड़ी ने?

चुनावी माहौल के बीच रमेश बिधूड़ी ने रविवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “जैसे संगम विहार और ओखला की सड़कें बनी हैं, वैसे ही यहां की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बनाई जाएंगी।” बता दें, यह पहली बार नहीं है जब बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वह बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। इसके अलावा, बिधूड़ी के बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही बिधूड़ी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को मेरे बयान से आपत्ति है, तो पहले उन्हें लालू यादव से हेमा मालिनी के खिलाफ दिए बयान पर माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।”

मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर तीखा हमला

ऐसे में, पूर्व दिल्ली सीएम मनीष सिसोदिया ने बिधूड़ी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था उन लोगों के हाथों में है, जो महिलाओं का सम्मान करना तक नहीं जानते। ऐसे लोग दिल्ली की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?” जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह उनकी आदत बन गई है। इस पर उन्होंने प्रियंका गांधी के खिलाफ गंदी टिप्पणी की, लेकिन कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बिधूड़ी के खिलाफ कुछ भी बोलने का साहस नहीं कर रहे। इससे पता चलता है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या संबंध हैं।”

लखनऊ के ताज महल में सजेगा एक शाम शहीदों के नाम, शौर्य सम्मान कार्यक्रम का होगा आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे CM Yogi