India News (इंडिया न्यूज),Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का समर्थन मिल गया है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे और दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। बेनीवाल ने बताया कि केजरीवाल ने उन्हें फोन कर समर्थन मांगा था।
कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर क्षेत्रीय दलों को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टियां क्षेत्रीय राजनीति को खत्म करने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत से आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता बीजेपी की शरण में जा रहे हैं ताकि केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापों से बचा जा सके।
‘इंडिया’ गठबंधन में फूट के आरोप
बेनीवाल ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी पार्टियां आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही हैं, जबकि कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कांग्रेस पर ‘इंडिया’ गठबंधन की भावना को कमजोर करने का आरोप लगाया।
‘आप’ के प्रति जनता का विश्वास
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से खुश हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानबूझकर जेल में डाला गया है।बेनीवाल के इस ऐलान के बाद दिल्ली चुनाव में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, जिससे सियासी तापमान बढ़ गया है।
गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच सचिन पायलट का BJP पर तीखा हमला, कहा-‘INDIA गठबंधन पूरी तरह…