India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Excise Policy Case: पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा बयानदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार ने विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आबकारी नीति से जुड़े गलत फैसलों के कारण सरकार को 2002.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट पेश होने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को 2000 करोड़ का नुकसान केवल तीन लोगों की वजह से हुआ।
‘तीन लोग जिम्मेदार’ – आतिशी
- आतिशी ने कहा कि इस भारी घाटे के लिए तीन प्रमुख लोग जिम्मेदार हैं – उपराज्यपाल, सीबीआई और ईडी।
- उपराज्यपाल – उन्होंने नई एक्साइज पॉलिसी को लागू होने से रोका।
- सीबीआई (CBI) – पॉलिसी के लागू होने के एक साल पूरा होने से पहले ही केस दर्ज कर दिया।
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) – जांच शुरू कर दी, जिससे नीति प्रभावित हुई।
पंजाब में सफल रही एक्साइज पॉलिसी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जिस एक्साइज पॉलिसी को रोक दिया गया, वही नीति पंजाब में लागू हुई और एक्साइज रेवेन्यू में भारी इजाफा हुआ।
- 2021-2022: ₹6158 करोड़
- नई नीति लागू होने के बाद: ₹8841 करोड़
- 2025 तक अनुमानित वृद्धि: ₹10,146 करोड़
दिल्ली में पॉलिसी लागू होती तो क्या होता?
आतिशी ने कहा कि CAG रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह पॉलिसी दिल्ली में सही से लागू होती, तो एक्साइज रेवेन्यू ₹4108 करोड़ से बढ़कर ₹8911 करोड़ तक पहुंच सकता था।
‘सीएजी रिपोर्ट के आधार पर होनी चाहिए जांच’
पूर्व मुख्यमंत्री ने तीनों संस्थानों की जांच की मांग की है और कहा कि पॉलिसी को रोकने के पीछे क्या कारण थे, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि कौन नहीं चाहता था कि दिल्ली का राजस्व 8900 करोड़ तक पहुंचे?
प्रयागराज में भाभी… वीडियो कॉल पर थे भैया, ऐसे कराया महाकुंभ स्नान ; मची खलबली