India News (इंडिया न्यूज),Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी जमानत शर्तों में संशोधन की मांग की है। शनिवार को दाखिल की गई याचिका में उन्होंने कोर्ट से अपने पासपोर्ट को रिलीज करने की अपील भी की है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पासपोर्ट को उनके खिलाफ चल रहे मामले के चलते जब्त कर लिया गया था, जो कि अब उनके विदेश यात्रा के लिए आवश्यक हो रहा है। कोर्ट ने संजय सिंह की इस अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब दाखिल करने को कहा है। यह याचिका दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनकी जमानत शर्तों को लेकर दाखिल की गई थी, जिसमें उन्होंने जमानत में बदलाव की मांग की है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 4 फरवरी 2025 को होगी, जब ईडी को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा। इस मामले में संजय सिंह के अलावा कई अन्य राजनीतिक नेताओं के खिलाफ भी जांच चल रही है, और उनके खिलाफ विभिन्न आरोपों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अपडेट जारी है…
Rahul Gandhi Visit Bihar: पटना में राहुल गांधी का भव्य स्वागत! कई कार्यक्रमों में करेंगे आज शिरकत