India News (इंडिया न्यूज),Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एग्जिट पोल को लेकर जुबानी जंग जारी है।
बीजेपी एग्जिट पोल से खुश है, तो वह अपनी सरकार बना ले- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बीजेपी एग्जिट पोल से खुश है, तो वह अपनी सरकार बना ले और मुख्यमंत्री भी चुन ले। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल की उम्र सिर्फ एक दिन की बची है और असली नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। भारद्वाज ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली चुनाव में मतदान पूरा होने के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए, जिनमें ज्यादातर में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इसके बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता लगातार एग्जिट पोल के नतीजों को सही ठहरा रहे हैं, जबकि आप नेता इसे खारिज कर रहे हैं।
BJP ने जताई जीत की उम्मीद
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान इस बात का संकेत हैं कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है और बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर रहेंगे और बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 5 फरवरी को मतदान के जरिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि 8 फरवरी को बीजेपी की जीत होगी और दिल्ली में डबल इंजन सरकार आएगी।
योगेंद्र चंदोलिया का आया ये दावा
बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना नदी में जहर मिलाने के आरोपों से जनता नाराज हो गई और भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया गया।
8 फरवरी को आएगा नतीजा
दिल्ली चुनाव को लेकर दोनों दलों के दावे अपनी-अपनी जगह हैं, लेकिन असली तस्वीर 8 फरवरी को मतगणना के बाद ही साफ होगी। जहां एक ओर बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, वहीं आम आदमी पार्टी को भी पूरा भरोसा है कि जनता ने उसे दोबारा सत्ता में भेजने के लिए वोट दिया है। एग्जिट पोल के नतीजे चाहे जो कहें, लेकिन सियासी माहौल गरम है और नतीजों का इंतजार पूरे देश को है।
महाकुंभ खत्म होने से पहले नागा साधुओं के साथ ये क्या हुआ?