India News (इंडिया न्यूज),Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच, आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और उसने सोच-समझकर ही वोट किया है।

जो भी सरकार बने, वह जनता के लिए काम करे- स्वाति

हालांकि, एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि ये कभी सही होते हैं तो कभी गलत। मुकाबला कड़ा है और नतीजों के लिए 8 फरवरी का इंतजार करना होगा। स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, “मैं तो बस यही आशा करती हूं कि जो भी सरकार बने, वह जनता के लिए काम करे। दिल्ली की सड़कें, पानी की व्यवस्था, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण जैसे अहम मुद्दों पर अगले पांच साल काम होना चाहिए।” उन्होंने मौजूदा हालात पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया गया था, लेकिन इसकी हालत सूडान जैसी बना दी गई है।

ड्रोन का हब बनने को तैयार है मध्य प्रदेश, सीखो-कमाओ योजना के तहत कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप दूसरे नंबर पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, लेकिन एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक, बीजेपी 35 से 60 सीटों के बीच जीत सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी 10 से 37 सीटों पर सिमट सकती है। कांग्रेस के खाते में 0 से 3 सीटें जाने की संभावना जताई जा रही है। पीपल इनसाइट के अनुसार, बीजेपी को 39-44 सीटें, आप को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं। पीपुल्स पल्स के सर्वे में बीजेपी को 51-60 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि आप को 10-19 सीटें मिल सकती हैं। मैटराइज पोल में बीजेपी को 35-40 सीटें, आप को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती दिख रही है। पी-मार्क पोल के अनुसार, बीजेपी को 39-49 सीटें, आप को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है। पोल डायरी का अनुमान है कि बीजेपी को 42-50 सीटें, आप को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। चाणक्य स्ट्रेटजी के सर्वे में बीजेपी को 39-44, आप को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान है।

8 फरवरी को साफ होगी तस्वीर

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हैं। सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी। इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 603 पुरुष और 96 महिला प्रत्याशी शामिल थे। अब देखना होगा कि एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं और 8 फरवरी को दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में जाती है।

चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी करना अखिलेश को पड़ा भारी, BJP बोली- माफी मांगे सपा चीफ