India News (इंडिया न्यूज), Delhi Factory Fire News: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार सुबह एक नमकीन बनाने की फैक्टरी में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में फैक्टरी में काम कर रहे चार कर्मचारी घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
दमकल विभाग पहुंची घटनास्थल पर
सूचना मिलते ही, दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 8:16 बजे नंगली सकरावती औद्योगिक क्षेत्र के श्मशान घाट रोड पर स्थित फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि आग नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में लगी और आग लगने से पहले वहां एक जोरदार धमाका हुआ। घटना स्थल पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं दूसरी तरफ, घायलों को तुरंत पास के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने के लिए बाद में दमकल की 12 और गाड़ियां बुलानी पड़ीं।
4 कर्मचाकरी हुए घायल
बता दें, दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने का काम कई घंटों तक चला। राहत और बचाव कार्य के दौरान फैक्टरी में मौजूद चार कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में बुरी तरह हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई लोग डरकर घरों से बाहर आ गए। फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।
Bihar Crime: सासाराम में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीकांड, युवक की मौत, डीएसपी पर हत्या का आरोप