India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Fire: दिल्ली के नरेला इलाके के पंजाबी कॉलोनी में गैस रिसाव के कारण भीषण आग लगने की घटना में तीन बच्चों समेत 6 लोग झुलस गए। यह घटना सुबह 7:54 बजे के आसपास शनि मंदिर के पास हुई। आग की वजह सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं, बल्कि गैस रिसाव था। इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घायलों को भेजा अस्पताल

झुलसे हुए लोगों को पास के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत 40-45 प्रतिशत जलने की बताई जा रही है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। दिल्ली फायर सेवा ने दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा और आग पर काबू पाया।

5000 सिम, 25 मोबाइल और चीन-कंबोडिया से जुड़े तार..,साइबर ठगों ने ढूंढ निकाला ठगी का नया तराकी; पुलिस के भी उड़े होश

तीन लोगों की मौत

साथ ही, यह घटना दो दिन पहले नरेला के श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में हुए एक अन्य भीषण हादसे के बाद आई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 6 अन्य घायल हो गए थे।

होने वाले ससुर जी से मिले Salman Khan? Iulia Vantur की पूरी फैमिली संग स्पेंड किया क्वालिटी टाइम

दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इससे दो दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। दिल्ली के नरेला इलाके के मुख्य बवाना रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक और दर्दनाक घटना घटी, जब इमारत की दूसरी मंजिल में एलपीजी सिलिंडर में धमाका हुआ था। धमाके के बाद मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गंभीर नुकसान हुआ। इस हादसे में परिवार के छह सदस्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ लोग झुलस गए जबकि कुछ को सिर में चोटें आईं।

घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है। इस घटना ने इलाके में एक बार फिर सिलेंडर रिसाव और धमाके से होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस और दमकल सेवा ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

Diabetes कंट्रोल करने से लेकर बंद पड़ी दिल की नसों को खोलने का काम करेगा ये जादुई पानी, बस सुबह खाली पेट करें इसका सेवन