India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Firing: दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैंप मार्केट में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक ज्वैलरी शोरूम पर चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं। भागते समय उन्होंने यहां एक पर्ची भी फेंकी, जिसमें एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। अब लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से परेशान ज्वैलर्स ने पुलिस कमिश्नर से मिलने का समय मांगा है। साथ ही गृह मंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गृह मंत्री से की सुरक्षा की मांग

उनका कहना है कि जिस तरह से दिल्ली की गलियों और दुकानों में घुसकर ज्वैलर्स को टारगेट बनाकर निशाना बनाया जा रहा है, उससे पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में देश के गृह मंत्री को तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है। बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है।

Ayodhya News: अयोध्या में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, एनकाउंटर में ढेर हुआ आरोपी

ज्वैलर्स से मांगी गई फिरौती

दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है। योगेश सिंघल ने पत्र में लिखा है कि 24 अगस्त को मुखर्जी नगर में सहगल ज्वैलर्स की दुकान के बाहर दिनदहाड़े पांच राउंड फायरिंग की गई और एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। इससे पहले 25 जून को बारापुला फ्लाईओवर पर कूचा महाजनी के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था। कर्मचारी की 6 जुलाई को अस्पताल में मौत हो गई और अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। इससे पहले भी दिनदहाड़े ज्वैलर्स से चोरी, ताले तोड़ने और लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Delhi Weather: आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, जानिए IMD की आज की लेटेस्ट अपडेट