India News (इंडिया न्यूज),Delhi Firing News: दिल्ली पुलिस ने बाहरी जिले के टिकरी कलां में एनकाउंटर के बाद कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह से जुड़े दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हाल ही में पश्चिम विहार और छावला इलाकों में फायरिंग के जरिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार थे।

जाल बिछाकर संदिग्धों को पकड़ा

पुलिस ने इन्हें एक मुठभेड़ के बाद दबोचा, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। डीसीपी के अनुसार, 25 नवंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों शूटर टिकरी कलां में किसी से मिलने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर जाल बिछाकर संदिग्धों को पकड़ा। दोनों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में प्रवेश नामक आरोपी घायल हुआ, जबकि पवन उर्फ प्रिंस को दबोच लिया गया।

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा में अब तक की जांच और प्रशासनिक कार्रवाई पर पूरी रिपोर्ट

5 करोड़ की फिरौती और गैंगस्टर के इशारे पर फायरिंग

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने 6 नवंबर को पश्चिम विहार के राज मंदिर स्टोर और छावला के एक कार गैराज पर फायरिंग की थी। इन घटनाओं का मकसद कारोबारियों को डराकर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना था। उन्होंने बताया कि ये वारदात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कहने पर की गई, जो फिलहाल विदेश में है।

अत्याधुनिक हथियार और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, तीन खाली मैगजीन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है, जो इन घटनाओं में शामिल था। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन और एंटी-नारकोटिक्स दस्तों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Delhi Air Pollution: CPCB की रिपोर्ट आई सामने, दिल्ली में प्रदूषण के कहर से अभी नहीं मिलेगी राहत