India News (इंडिया न्यूज),Delhi Flight News: हिंडन एयरपोर्ट से आज से गोवा, बंगलूरू और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू, पहली बार 180 सीटर विमान भरेगा उड़ानगाजियाबाद स्थित हिंडन सिविल एयरपोर्ट से आज से गोवा, बंगलूरू और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं। यह पहली बार होगा जब यहां से 180 सीटर विमान उड़ान भरेगा। सुबह 9:30 बजे एअर इंडिया कंपनी का यह बड़ा विमान यात्रियों को लेकर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा और फिर एक घंटे बाद, 10:30 बजे गोवा के लिए रवाना होगा।
टिकट बुकिंग को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली
लंबे समय से इन शहरों के लिए उड़ानों का इंतजार किया जा रहा था। कानूनी अड़चनों के चलते यह सेवा पहले शुरू नहीं हो सकी थी, लेकिन अब सभी बाधाएं हटने के बाद इन तीनों प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ानें शुरू की जा रही हैं। टिकट बुकिंग को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, खासकर गोवा की उड़ान में जबरदस्त रुचि देखी गई है। लगभग 80 फीसदी सीटें पहले ही भर चुकी हैं, जबकि बंगलूरू और कोलकाता की उड़ानों में भी 60 फीसदी तक टिकट बुक हो चुके हैं।
राजस्थाान के इस शहर में बनेगा सबसे लंबा हाईवे, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
गोवा की पहली फ्लाइट में कई विधायक होंगे शामिल
गोवा की पहली फ्लाइट में सांसद अतुल गर्ग समेत कई विधायक, भाजपा नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सांसद गर्ग ने अकेले 50-60 सीटें बुक कराई हैं। उनके साथ विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा दल गोवा रवाना होगा। इस नई सुविधा के तहत हिंडन से उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ और लंबी दूरी से राहत मिलेगी। इस रूट पर टिकट की शुरुआती कीमत 4000 रुपये रखी गई है। वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अब जम्मू, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के लिए भी उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।
यह रहेगा समय
फ्लाइट संचालन की समय-सारिणी के अनुसार, कोलकाता से उड़ान सुबह 7:10 बजे हिंडन के लिए रवाना होगी और 9:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 10:30 बजे गोवा के लिए उड़ान भरेगी और वहां 1:15 बजे पहुंचेगी। गोवा से दोपहर 2 बजे विमान फिर हिंडन के लिए उड़ान भरेगा और 4:40 बजे पहुंचेगा। यहां 40 मिनट के ठहराव के बाद कोलकाता के लिए 5:20 बजे उड़ान भरेगा और 7:40 बजे कोलकाता पहुंचेगा। बंगलूरू की फ्लाइट दोपहर 12:40 बजे रवाना होगी और 3:15 बजे हिंडन पहुंचेगी। यह सेवा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दिल्ली एयरपोर्ट जाने की परेशानी से बचना चाहते हैं। हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की बढ़ती संख्या इसे NCR के प्रमुख एयर ट्रैवल हब में बदल सकती है।